पटना में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब शिक्षक पात्रता के उम्मीदवार शिक्षा मंत्री का घेराव करने पहुंचे. शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हंगामा करने पर पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों को पकड़ने की कोशिश में सिटी मजिस्ट्रेट सड़क पर गिर गए. दरअसल छात्र बिहार शिक्षा बोर्ड की तरफ से बनाए गए मेरिट लिस्ट का विरोध कर रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
There was a ruckus in Patna today when the candidates of teacher eligibility came to gherao the Education Minister. The police lathi-charged the students to disperse the crowd. Meanwhile, the city magistrate fell on the road trying to catch the protesters. Watch the video for more information.