बिहार शरीफ में हुई हिंसा के पीछे 2 थ्योरी सामने आ रही है. पहली थ्योरी ये कि रामनवमी जुलूस पर पथवार हुआ जिसके बाद हिंसा भड़की. दूसरी थ्योरी ये कि राम नवमी जुलूस में मौजूद शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ा. अब सवाल यही हैं कि पुलिस-प्रशासन ने दंगाइयों को अपने मंसूबों में कामयाब क्यों होने दिया?