scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: 15 साल से बनकर खड़ा स्वास्थ्य भवन, अबतक नहीं हुआ उद्घाटन

Bihar: 15 साल से बनकर खड़ा स्वास्थ्य भवन, अबतक नहीं हुआ उद्घाटन

कोरोना के इस दौर में अस्पताल और स्वास्थ्य सुवाधाओं का महत्व बेहद बढ़ गया है. लेकिन बिहार की हालत स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बेहद खराब है. बिहार के राघोपुर में कहीं अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं, डॉक्टर है तो अस्पताल नहीं. राघोपुर तेजस्वी यादव का क्षेत्र है. यहां अस्पताल का भवन तो बन गया लेकिन कभी उद्घाटन ही नहीं हुआ. अस्पताल भवन में ग्रामीण अनाज रखते हैं. बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बताती ये रिपोर्ट देखिए.

During the time of the Corona pandemic, the hospitals and health facilities are the war rooms to fight the deadly virus. But the condition of Bihar is very poor in terms of the health care system. Raghopur is the constituency of ​​Tejashwi Yadav. There is a hospital building which was constructed 15 years ago but the government and officials not inaugurated the health centre yet. Watch this video, describing the health facilities of Bihar.

Advertisement
Advertisement