scorecardresearch
 
Advertisement

Ravi Shankar Prasad on Bihar Law Minister: कानूनी शिकंजे में कानून मंत्री! रवि शंकर प्रसाद ने दागे ये सवाल

Ravi Shankar Prasad on Bihar Law Minister: कानूनी शिकंजे में कानून मंत्री! रवि शंकर प्रसाद ने दागे ये सवाल

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार 16 अगस्त को किया गया. इसमें राजद के 16 विधायकों को शामिल किया गया है. इनमें राजद विधायक कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था, लेकिन सरेंडर की बजाय उन्होंने 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इस पर अब राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नीतीष सरकार पर कई आरोप लगा रही है. रवि शंकर प्रसाद ने कार्तिकेय सिंह पर दागे ये सवाल, देखें.

Nitish Kumar on Law Minister Kartikey Singh: In the new government of Bihar, 72 percent i.e. 23 out of 33 ministers have criminal cases being registered against them. This also includes RJD MLA Kartikeya Singh, who has been sworn in as a cabinet minister. Instead of surrendering in court, he took oath as a cabinet minister on 16 August. BJP has slammed JDU over this, what did BJP MP Ravi Shankar Prasad say in this regard? Watch.

Advertisement
Advertisement