बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चलाते मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को छह महीने हुए हैं लेकिन छह महीने में बीजेपी-जेडीयू के बीच विवादों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. यहां नीतीश सरकार के कामकाज पर अब तक बीजेपी के कुछ नेता सवाल उठाते रहे. अब तो बीजेपी के एमएलसी ने नीतीश कुमार को नेता मानने से ही इनकार करते हुए, परिस्थितियों का सीएम बताया और शराब घोटाले का आरोप लगाकर जेल भेजने की मांग कर दी. देखें
Ties between Bihar's NDA allies JDU and the BJP took a beating after BJP MLC Tunna Pandey called Nitish Kumar a "chief minister of circumstances". The JDU has asked the BJP to take action against Pandey. Watch video to know more.