Bihar में RJD MLA डर से Helmet लगाकर विधानसभा पहुंचे. मखदुमपुर के आरजेडी विधायक सतीश दास हाथ में मंजीरा (झाल) लिए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर 'क्या दलित होना गुनाह है' का पोस्टर भी चिपका रखा था. पिछले विधानसभा सत्र में विधायकों के साथ कथित मारपीट का विरोध जताते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार विधायकों की जान लेना चाहती थी इसलिए हेलमेट पहनकर आए हैं. उन्हें पिछले सत्र में हुई हाथापाई का डर था, RJD MLA Satish Das की मानें तो उन्हें Nitish Kumar से जान का डर है. विधायक ने आरोप लगाया कि महज 2 पुलिसवालों को सस्पेंड कर सरकार खानापूर्ति कर रही है.