scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर शराब कांड: तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मुजफ्फरपुर शराब कांड: तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बिहार में मुजफ्फरपुर शराबकांड को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर होता जा रहा है. बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा मार्च करने जा रहे हैं. उन्होंने सबूतों के आधार पर मंत्री को एक्सपोज करने का दावा किया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जिस शख्स ने पुलिस को कॉल करके स्कूल में शराब होने की जानकारी दी थी, पुलिस ने मंत्री के भाई को बचाने के लिए उसे ही जेल में डाल दिया. देखिए ये रिपोर्ट.

High voltage drama was on witnessed in Bihar Assembly, as Rashtriya Janata Dal (RJD) minister and Leader of Opposition Tejashwi Yadav staged a march from Legislative Assembly to Raj Bhavan on Saturday. The protest comes after the controversy of BJP minister Ram Surat Rai's involvement in a liquor case. Tejashwi Yadav marched towards Raj Bhavan along with Tej Pratap Yadav and other RJD MLAs seeking the resignation of the minister. Watch this report.

Advertisement
Advertisement