scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu Prasad Yadav का वह अंदाज, ज‍िसके उनके व‍िरोधी भी हुए मुरीद, देख‍िए

Lalu Prasad Yadav का वह अंदाज, ज‍िसके उनके व‍िरोधी भी हुए मुरीद, देख‍िए

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को पटना में पार्टी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. चारा घोटाले में जेल से रिहाई के बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आए और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू प्रसाद यादव अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते रहें हैं . लालू की राजनीति, लालू के अंदाज़, उनकी शैली, हर पहलू निराला रहा है. यहां तक कि लालू के अंदाज़ ए बयां के मुरीद उनके विरोधी भी रह चुके हैं. देखिए.

On the occasion of the completion of 25 years of its foundation, Rashtriya Janata Dal (RJD) organized Silver Jubilee celebrations in Patna today. RJD came into existence on July 05, 1997. RJD's chief Lalu Prasad Yadav has been known for his funny and witty style of politics. Due to this unique style of politics, even his opponents have been his admirers. Watch the video.

Advertisement
Advertisement