पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह के घर पर रेड चली रही है, तो वहीं पटना में आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और मधुबनी में आरजे़डी के राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर सीबीआई रेड जारी है. वहीं पटना में आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर पर भी रेड जारी है. ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी के घाटोले को लेकर हो रही है. इस पर आरजेडी भड़क गई है.
The CBI has raided RJD leaders including Lalu Prasad's aide Sunil Singh in connection with the alleged land-for-jobs scam in Bihar. Now RJD supporters protest against the CBI raid in Patna.