scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Result: विपक्षी पार्टियां भी छात्रों के साथ, बिहार के मंत्री ने भी दिया समर्थन

RRB NTPC Result: विपक्षी पार्टियां भी छात्रों के साथ, बिहार के मंत्री ने भी दिया समर्थन

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है. छात्रों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्रों के बिहार बंद ने राजनीतिक दल के नेताओं को सियासत चमकाने का मौका दे दिया है. पप्पू यादव हों, तेज प्रताप या जीतम राम मांझी और मुकेश सहनी सबके सब छात्रों के साथ खड़े हैं. छात्रों के इस बंद को आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी दलों ने समर्थन देने का ऐलान किया है. महागठबंधन के नेताओं ने छात्रों की मांगों को जायज बताया और उन्हें तुरंत पूरी करने की मांग की है. 2 करोड़ 42 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है. देखें

All Mahagathbandhan (grand alliance) parties of the Opposition have announced their support for the Bihar Bandh called by protesting students over results in the railway recruitment exams. This includes the Rashtriya Janata Dal, Congress, CPI and CPI(M). Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav also did the same.

Advertisement
Advertisement