scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: सासाराम में नाराज छात्रों का बवाल, Corona की वजह से बंद कोचिंग के लिए किया हंगामा

Bihar: सासाराम में नाराज छात्रों का बवाल, Corona की वजह से बंद कोचिंग के लिए किया हंगामा

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं जिसकी वजह से स्टूडेंज नाराज हैं. सोमवार को सासाराम में स्टूडेंट ने हंगामा किया और तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की. इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी स्पीकर लेकर छात्रों को समझाते रहे कि अपना भविष्य बर्बाद ना करें, अपने घर लौट जाएं, उपद्रव ना करे.

Coaching centers have been closed in Bihar, in the wake of rapidly increasing corona cases. Students are angry due to the closed coaching centers and they created ruckus in Sasaram. Several students have been arrested in the case.

Advertisement
Advertisement