दिनभर बिहार में उपमुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस छाया रहा. नेता बोलने से कतराते रहे. लेकिन शाम होते-होते तस्वीर साफ हो गई है. सुशील मोदी इस बार बिहार के उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे, क्योंकि बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधानमंडल का नेता तार किशोर प्रसाद को चुन लिया गया. वीडियो में देखें सुशील मोदी का पत्ता काटे जाने पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन.
Bhartiya Janta Party may change the deputy Chief Minister in Bihar. This after Sushil Modi congratulates Tarkishore Prasad on becoming the leader of BJP MLAs. BJP spokespersons Syed Shahnawaz Hussain reacts to Sushil Modi and govt. formation in Bihar. Watch the video to know more.