अपनी पार्टी की छवि बेहतर बनाने के लिए तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों को कुछ निर्देश दिया है. तेजस्वी की ओर से जारी चिट्ठी में मंत्रियों से नई गाड़ी ना खरीदने, लोगों से शालीनता से बात करने समेत कई अपील की गई है. लेकिन सरकार के एक मंत्री ने तेजस्वी के इस अपील को ताख पर रखते हुए भरी सभा में एक शख्स को गाली दे दी. देखें ये रिपोर्ट.
To improve the image of his party, Tejashwi Yadav has given some instructions to the ministers of the RJD quota. But a minister of the new government of Bihar, keeping the appeal of Tejashwi aside, abused a person in the meeting. Watch this report.