Tejashwi Yadav-Rachel Wedding: Bihar के नेता प्रतिपक्ष और Lalu Prasad Yadav के छोटे बेटे Tejashwi Yadav की शादी के बाद Patna में उनके आवास पर किन्नरों का एक समूह नेग लेने पहुंचा. खास बात ये है कि Lalu family से नेग मिलने के बाद किन्नरों ने बेहद खुश होकर Tejashwi Yadav को जल्द से जल्द Chief Minister बनने का आशीर्वाद दिया. Lalu-Rabri आवास से बाहर निकलने के बाद किन्नरों के समूह ने कहा, 'जो हम लोगों को मिलना था भैय्या मिल गया, खुश होकर जा रहे हैं, बस मातारानी करे मेरा भैय्या मुख्यमंत्री बन जाए, हमलोग यही मनाते हैं कि मेरा तेजस्वी भैय्या खुश रहे, उनकी जोड़ी बनी रहे और वो हमेशा खुश रहें.' किन्नरों ने बताया की लालू परिवार ने उन्हें खाना खिलाया, नए कपड़े दिए और खुश होकर 15 हजार रुपये नेग भी दिया.