scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ से बदहाल बिहार: लकड़ी और ट्यूब की नाव बनीं स्थानीय लोगों का सहारा

बाढ़ से बदहाल बिहार: लकड़ी और ट्यूब की नाव बनीं स्थानीय लोगों का सहारा

बिहार में कहीं गंगा तो कहीं उफनती गंडक ने बाढ़ के हालात को और खराब कर दिया है. सूबे के दर्जन के भर जिले बाढ़ में बर्बाद हो गए हैं. हजारों लोग घर बार छोड़कर सड़कों पर पनाह लिए हुए हैं. कुछ राहत शिविर में पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी एजेसिंया राहत के काम में जुटी हैं लेकिन हजारों लोग अब भी राहत की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं. देखें बाढ़ से बजहाल बिहाल का हाल.

In Bihar, there is no let up in flood situation. Over 40 lakh people spread over 26 districts including Patna, Katihar, Samastipur and Munger are reeling under the impact of floods. Chief Minister Nitish Kumar instructed officials to tackle flood relief operations on war footing. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement