scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में अचानक कैसे बढ़ा Corona से मौतों का आंकड़ा? देखें क्या बोले Health Minister Mangal Pandey

Bihar में अचानक कैसे बढ़ा Corona से मौतों का आंकड़ा? देखें क्या बोले Health Minister Mangal Pandey

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में मौतों के आंकड़ों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खुद पटना हाई कोर्ट ने कई बार सरकार को आंकड़ों में भारी अंतर को लेकर लताड़ भी लगाई है. चाहे बक्सर में गंगा किनारे लाशें मिलने का मामला हो या पटना के श्मशान घाटों पर जल रही लाशों की संख्या... सरकारी आंकड़े हमेशा से संदेह के घेरे में थे. लेकिन अब तो खुद सरकार ने मान लिया है कि कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी हुई है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी कि अब तक मौतों का जो आंकड़ा 5424 बताया गया था, वो गलत है जबकि असली आंकड़ा 9375 (7 जून तक) है. देखें इस पर क्या बोले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय.

The Bihar health department on Wednesday massively revised the Covid-19 death toll, adding about 72 per cent more fatalities, triggering a row over alleged irregularities in death figures in the state. Fresh figures of Bihar's death toll due to the virus has reached 9,429. But why did Bihar revise the death toll? Here's what state health minster Mangal Pandey says about this.

Advertisement
Advertisement