बिहार में राज्यसभा चुनाव का अंकगणित फिलहाल NDA के पक्ष में दिख रहा है. NDA को 126 विधायकों का समर्थन हासिल है जबकि Mahagathbandhan के साथ 110 विधायक और सात अन्य हैं. ऐसे में LJP अगर RJD के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चुनावी मैदान में उतरी तो भी NDA को मात देना मुश्किल होता. यही वजह है कि चिराग पासवान अपनी पार्टी LJP के प्रत्याशी को राज्यसभा चुनाव में उतारने से पीछे हट गए और RJD के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.