scorecardresearch
 
Advertisement

'सुशील मोदी को मिस करेंगे?' सीएम की शपथ लेने के बाद नीतीश से सवाल

'सुशील मोदी को मिस करेंगे?' सीएम की शपथ लेने के बाद नीतीश से सवाल

नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे. देखें क्या बोले नीतीश कुमार जब उनसे पूछा गया कि क्या सुशील मोदी को मिस करेंगे?

Janata Dal-United president Nitish Kumar took oath as the Bihar chief minister Monday evening. Fourteen other leaders of the NDA alliance -- seven from the BJP, four from the JDU and one each from the HAM and the VIP -- took oath as ministers in the new Bihar cabinet. After taking the oath, Nitish Kumar interacted with media. Watch, what Nitish Kumar said, when asked will he miss Sushil Modi?

Advertisement
Advertisement