scorecardresearch
 
Advertisement
छत्तीसगढ़

साथी जवान का खून रोकने के लिए सिख जवान ने पगड़ी उतार कर घाव पर बांध दी पट्टी

Bijapur Naxal Attack
  • 1/5

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन के 22 जवान शहीद हो गए थे और 31 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक सीआरपीएफ का जवान नक्सलियों के कब्जे में है. करीब 300 से 400 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को घेर कर उन पर हमला कर दिया था.

(फोटो- ANI)

(इनपुट- महेंद्र नामदेव)

Sikh jawan Balraj Singh
  • 2/5

इस हमले में जवानों ने नक्सलियों का जोरदार मुकाबला किया और जवानों ने साथी सैनिकों की जान बचाने को सबसे बड़ा धर्म मानने की मिसाल भी पेश की. सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन के जवान बलराज सिंह ने अपने टीम के एसआई अभिषेक पांडेय के घायल होने पर अपनी पगड़ी उतारकर घायल जवान के घाव में बांध दी. ताकि खून बहना बंद हो जाए. 

(फोटो और इनपुट- महेंद्र नामदेव)

Bijapur Naxal Attack
  • 3/5

बलराज सिंह ने बताया 400 की संख्या में नक्सलियों ने उनकी टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.  गोली कहां से आ रही थी पता ही नहीं चल रहा था.  नक्सली देसी यूबीजीएल जैसे हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे. फिर भी जवानों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और 20 से ज्यादा नक्सलियों को भी मार गिराया. 

(फोटो और इनपुट- महेंद्र नामदेव)

Advertisement
 Sikh jawan Balraj Singh
  • 4/5

इस हमले में बाल बाल बचे बलराज सिंह का कहना है कि वो ठीक होने के बाद फिर से बस्तर में नक्सल मोर्चे में जाना चाहते हैं. इस हमले में शहीद हुए जवानों को पूरा देश मन आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. 

(फोटो और इनपुट- महेंद्र नामदेव)

Bijapur Naxal Attack
  • 5/5

शनिवार को बीजापुर में हुए हमले के बाद नक्सलियों ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. बयान में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि लापता सीआरपीएफ जवान उनके कब्जे में हैं. बयान में कहा गया है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें तो वो जवान को उन्हें सौंप देंगे.

(फोटो- ANI)

Advertisement
Advertisement