बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बीमार बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस के लिए खाट पर लिटाकर एक किलोमीटर दूर तक पैदल ले जाना पड़ा.
भारी बारिश की वजह से गांव की सड़क पर कीचड़ और पानी भर गया है. जिसकी वजह से एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं पहुंच सकी. फिर मजबूरन परिजनों ने बुजुर्ग महिला को खाट पर लिटाया और गांव से एक किलोमीटर दूर पैदल लेकर गए. जहां से एंबुलेस के जरिए बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम-सरना के बंगाली पारा इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को लकवा हो गया था. परिजनों ने तत्काल 108 की मदद मांगी. 108 एंबुलेंस गांव के बाहर तक तो पहुंच गई लेकिन बंगाली पारा में सड़क पर कीचड़ और जल भराव के कारण मरीज के घर तक नहीं पहुंच सकी.
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पंचायत सचिव बोल रहे थे कि 800 ट्रिप मुरूम- मिट्टी पारा मोहल्ले में डाली गई है. लेकिन सड़क के हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि ग्राम पंचायत सरना के बंगाली पारा में एक भी ट्रिप मुरूम मिट्टी नहीं डाली गई है.
इस ग्राम पंचायत सरना के बंगाली पारा में सड़क स्थिति इतनी खराब है कि यह वाहन चलाना तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी बेहद मुश्किल है. बारिश की वजह से यहां की स्थिति बेहद खराब हो जाती है.