scorecardresearch
 

Chhattisgarh: पापा-पापा चिल्लाती रही लड़की, गांजा बेचने वाली महिला मासूम को पाइप से पीटती रही

अंबिकापुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक महिला ने 10-12 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा. आरोपी महिला का नाम प्रीति सिंह उर्फ जरही है. बताया जा रहा है कि महिला गांव की छोटी बच्चियों को अपने घर पर रखती है और उनसे गांजे का कारोबार कराती है. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करती है.

Advertisement
X
महिला ने नाबालिग लड़की को पीटा
महिला ने नाबालिग लड़की को पीटा

छत्तसीगढ़ के अंबिकापुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक महिला ने 10-12 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पाइप से बच्ची को पीट रही है. मासूम का पिता भी अपनी बेटी को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. लेकिन महिला बच्ची को बाल से पकड़कर घसीट रही है और पीट रही है. इस घटना का वीडियो आरोपी महिला की बेटी ने ही अपने मोबाइल पर बनाया. 

Advertisement

घटना मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा बस्ती की है, आरोपी महिला का नाम प्रीति सिंह उर्फ जरही है. बताया जा रहा है कि महिला गांव की छोटी बच्चियों को अपने घर पर रखती है और उनसे गांजे का कारोबार कराती है. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करती है.

नाबालिग लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल 

इस मामले पर एडिशनल एसपी ने कहा कि महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रीति सिंह का पूरे इलाके में आतंक है. उसकी कई बड़े बदमाशों से जान पहचान है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस को भी इसकी पूरी जानकारी है कि प्रीती गांजा बेचती है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण उसका मनोबल बढ़ा हुआ है. इलाके में रहने वाले लोग भी उससे खौफ खाते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement