छत्तीसगढ़ के सिरसिदा गांव में धान चोरी के शक में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पांच घायल हुए. इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रविवार रात सिरसिदा गांव में भीखम साहू के घर से दो बोरी धान चोरी करते हुए ओमकार साहू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.
पूछताछ के दौरान ओमकार ने बताया कि उसके साथ कार्तिक पटेल (19) और चार अन्य युवक भी शामिल थे. इसके बाद ग्रामीण लाठियां लेकर अन्य युवकों के घर पहुंचे और उन्हें बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने रात युवकों को पीटा. इस दौरान कार्तिक पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट करने वाले ग्रामीणों ने उसे धमकी दी कि इस घटना की शिकायत पुलिस से ना करे.
पीट-पीटकर युवक की हत्या
इसके बाद कार्तिक को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया.
पुलिस ने 13 आरोपियों को अरेस्ट किया
मृतक कार्तिक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103 (1) (हत्या), 296 (B) (अश्लील शब्दों का प्रयोग), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 191 (1) (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया. मंगलवार को 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें अदालत में पेश कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.