scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में मिड डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में मिड डे मील खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए हैं. जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्री गांव की एक प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में मिड डे मील खाने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए हैं. जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्री गांव की एक प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 21 बच्चे बीमार हो गए.

Advertisement

बच्चों को पामगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया, गुरुवार को बच्चों को मिड डे मील दिया गया था. भोजन के बाद बच्चों की तबियत खराब होने लगी. जब स्कूल के शिक्षकों को बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने सभी बीमार बच्चों को अस्पताल भेजा.

उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों को भोजन में जो अचार परोसा गया था उसमें फफूंद लगा हुआ था. जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हुए. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement