माओवाद से प्रभावित छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में मंगलवार को एक तलाशी अभियान के दौरान चार नक्सलवादियों को गिरफ्तार किया गया.
राजनंदगांव के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया, ‘माओवादियों के जन मिलिशिया समूह के सदस्यों को जिला बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की संयुक्त टुकड़ी ने जिले के मानपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया.’
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में ग्राम रक्षा दल के प्रमुख हीरालाल पड्डा, सचिव दारजू राम सलाम, बैसू राम और बिरसू राम कुरेटी शामिल हैं. ये लोग मानपुर इलाके में वर्ष 2004 से सक्रिय थे. उनमें से प्रत्येक के पास से बंदूकें मिलीं.
सुरक्षा बलों को आठ जून को बुकमार्का पहाड़ियों पर नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद कई दस्तावेज मिले थे. उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर इन चारों को विभिन्न गांवों से गिरफ्तार किया गया.
शुक्ला ने बताया, ‘हमें उन दस्तावेज के जरिए सूचना मिली थी कि इस समूह के बहुत से सदस्य क्षेत्र में सक्रिय हैं और हम उन सब के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेंगे.’ उन्होंने बताया कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं वह माओवादियों के संदेश वाहक के तौर पर काम करते थे और उन्हें खाने का सामान पहुंचाने और पोस्टर, बैनर चिपकाने जैसे कामों में उनकी मदद करते थे.