आलीशान जिंदगी की चाह बहुत लोग रखते हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल उन्ही लोगों में से एक हैं.इसी के तहत उनके बंगले में 48 एयरकंडीशनर(एसी) लगाए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बंगले की मरम्मत और सजावट में लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं. एसी लगवाने के मामले में अग्रवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी पीछे छोड़ दिया है. शीला दीक्षित के बंगले में 31 एसी लगे थे. जबकि अग्रवाल के स्टोर रुम और बाथरुम समेत बंगले में 48 एसी लगाए गए हैं.
ये बंगला गौरीशंकर अग्रवाल को हाल ही में आवंटित हुआ है और बंगले का कायाकल्प किया जा रहा है. 4 एकड़ में फैले अग्रवाल के बंगले में 2 ब्लॉक हैं. दोनों ही ब्लॉकों में 24-24 एसी लगाए गए हैं. ये सभी एसी बंगले के बाहर से ही नजर आते हैं.
बंगले में 48 एसी लगाने के संबंध में अग्रवाल ने कि नए घर में जाने से पहले थोड़ा-बहुत बदलाव करना पड़ता है. मैं अभी वहां गया नहीं हूं पर बंगले में जितने कमरे होंगे, उतने एसी तो लगे ही होंगे.