scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: विभागीय परीक्षा में नकल करते पकड़े गए कई डीएसपी

इनमें से 4 डीएसपी के पास से पुस्तकें मिलीं जबकि दो के पास से बरामद नकल सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. फिलहाल परीक्षा निरीक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में 6 डीएसपी नकल मारते पकड़े गए हैं.  इनमें तीन महिला और तीन पुरुष डीएसपी हैं. बताया जाता है कि फाइनल थ्योरी का पर्चा हल करते समय सभी 6 डीएसपी को नकल मारते दबोचा गया.

इनमें से 4 डीएसपी के पास से पुस्तकें मिलीं जबकि दो के पास से बरामद नकल सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. फिलहाल परीक्षा निरीक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है.

रायपुर के चंद्रखुरी इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी में सब इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक के अफसरों की ट्रेनिंग होती है. हालांकि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन से उत्तीर्ण होने के बावजूद ट्रेनिंग के दौरान डीएसपी को कई विभागीय परीक्षाओं के दौर से गुजरना होता है. इसमें क्रिमिनोलॉजी से लेकर करेंट अफेयर्स तक की परीक्षाएं होती हैं. ये सभी विषय ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम के तहत आते हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि एकेडमी स्तर पर ही मामले को रफा-दफा किए जाने के भारी प्रयास हुए. लेकिन ट्रेनी डीएसपी और ट्रेनर व इंस्ट्रक्टर के बीच चल रही रस्साकसी के कारण नकल के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया. मामला इतना गहराया कि नकलची डीएसपी के कारनामों की शिकायत का प्रकरण तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी हाल ही में उस समय सुर्खियों में आई थी, जब कुछ महिला डीएसपी ने आला पुलिस अफसरों और ट्रेनर पर आरोप लगाया था कि वे नाइटी में आधी रात उन्हें उठाते है और फिर परेड भी कराते हैं. यही नहीं शिकायतकर्ता महिला डीएसपी ने ट्रेनरों पर यह भी आरोप लगाया था कि ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ अश्लील शब्दों और गालियों का इस्तेमाल होता है.

महिला डीएसपी की इन शिकायतों पर जांच जारी है. पुलिस मुख्यालय और छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी ने महिला डीएसपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रायपुर के पुलिस अधीक्षक को जांच का जिम्मा सौपा है. हालांकि जांच कब पूरी होगी यह तय नहीं है. इससे पहले कि इस मामले की जांच रिपोर्ट आती, डीएसपी के नकल के प्रकरण से पुलिस एकेडमी का माहौल फिर गरमा गया है.    

Advertisement
Advertisement