छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 60 वर्षीय शख्स को 31 साल बाद गिरफ्तार किया गया है.
सूबे में इस मामले को लेकर बड़ी चर्चा है. रायगढ़ के एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपी साधराम को लड़की से छेड़छाड़ करने के सिलसिले में पकड़ा गया है. साल 1983 में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से छेड़छाड़ करने को लेकर जूट मिल थाने में मामला दर्ज किया गया था. एएसपी ने कहा कि बाद में साधराम अपने पैतृक स्थान नानसिया से लैलुंगा जाकर बस गया था. पुलिस रिकॉर्ड में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. इस मामले की जांच लंबित थी.
बताया जाता है कि साधराम को जब अपने रिश्तेदारों से पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है, तब उसने खुद पुलिस से संपर्क किया और उसे पकड़ लिया गया. उसे उसी वक्त रिहा भी कर दिया गया था, क्योंकि अपराध जमानती था.
उसने कहा कि उसे तो याद भी नहीं है कि तीन दशक पहले क्या हुआ था. यह मामला इस लिहाज से भी अनूठा है कि आरोपी ने 31 साल बाद खुद पुलिस से संपर्क किया.