scorecardresearch
 

लड़की से छेड़छाड़ मामले में 31 साल बाद गिरफ्तार हुआ शख्‍स

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 60 वर्षीय शख्‍स को 31 साल बाद गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 60 वर्षीय शख्‍स को 31 साल बाद गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सूबे में इस मामले को लेकर बड़ी चर्चा है. रायगढ़ के एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपी साधराम को लड़की से छेड़छाड़ करने के सिलसिले में पकड़ा गया है. साल 1983 में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से छेड़छाड़ करने को लेकर जूट मिल थाने में मामला दर्ज किया गया था. एएसपी ने कहा कि बाद में साधराम अपने पैतृक स्थान नानसिया से लैलुंगा जाकर बस गया था. पुलिस रिकॉर्ड में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. इस मामले की जांच लंबित थी.

बताया जाता है कि साधराम को जब अपने रिश्तेदारों से पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है, तब उसने खुद पुलिस से संपर्क किया और उसे पकड़ लिया गया. उसे उसी वक्त रिहा भी कर दिया गया था, क्योंकि अपराध जमानती था.

उसने कहा कि उसे तो याद भी नहीं है कि तीन दशक पहले क्या हुआ था. यह मामला इस लिहाज से भी अनूठा है कि आरोपी ने 31 साल बाद खुद पुलिस से संपर्क किया.

Advertisement
Advertisement