बस्तर पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि उन्हें बस्तर में पदभार संभाले 76 दिन ही बीते हैं. इस दौरान अलग-अलग जगहों में 96 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
कल्लूरी शुक्रवार को अचानक दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इन दिनों पुलिस को मिल रही सफलता के बारे में भी बताया. बस्तर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि औसतन एक दिन में एक से ज्यादा नक्सली इन दिनों सरेंडर कर रहे हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी डी. पी. उपाध्याय भी मौजूद थे.
उपाध्याय ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी में शुक्रवार को जवानों को बड़ी सफलता मिली है. यहां जवानों ने एक नक्सली को न केवल मार गिराया, बल्कि उसका शव और एक एसएलआर भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि भेज्जी के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन की दो कंपनियां, सीआरपीएफ की एक कंपनी और भेज्जी थाने से जिला पुलिस बल के जवानों ने इस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों की कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.
उपाध्याय ने बताया कि इस मुठभेड़ मे कम से कम पांच नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. हालांकि जवानों को केवल एक ही शव और हथियार बरामद करने में सफलता मिली.