scorecardresearch
 

ढाई महीने में 96 नक्सलियों ने समर्पण किया: कल्लूरी

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि उन्हें बस्तर में पदभार संभाले 76 दिन ही बीते हैं. इस दौरान अलग-अलग जगहों में 96 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement
X

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि उन्हें बस्तर में पदभार संभाले 76 दिन ही बीते हैं. इस दौरान अलग-अलग जगहों में 96 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement

कल्लूरी शुक्रवार को अचानक दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इन दिनों पुलिस को मिल रही सफलता के बारे में भी बताया. बस्तर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि औसतन एक दिन में एक से ज्यादा नक्सली इन दिनों सरेंडर कर रहे हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी डी. पी. उपाध्याय भी मौजूद थे.

उपाध्याय ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी में शुक्रवार को जवानों को बड़ी सफलता मिली है. यहां जवानों ने एक नक्सली को न केवल मार गिराया, बल्कि उसका शव और एक एसएलआर भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि भेज्जी के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कोबरा बटालियन की दो कंपनियां, सीआरपीएफ की एक कंपनी और भेज्जी थाने से जिला पुलिस बल के जवानों ने इस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों की कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

Advertisement

उपाध्याय ने बताया कि इस मुठभेड़ मे कम से कम पांच नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. हालांकि जवानों को केवल एक ही शव और हथियार बरामद करने में सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement