दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजापुर-गिदाम मार्ग पर नक्सलियों ने एक पुलिस दस्ते को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, फिर गोलीबारी की, जिसमें पुलिस के चार जवान घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजधानी रायपुर से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में हुई. इसमें पुलिस के केवल चार जवान मामूली रूप से घायल हो गए. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने सोमवार को बताया, 'गिदाम थाना अंतर्गत सुरोखी गांव के निकट नक्सलियों ने जगदलपुर से बीजापुर जा रहे एक ट्रक में आग लगा दी.
सूचना मिलने पर जिला पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. पुलिस टीम के घटनास्थल के करीब जैसे ही पहुंची, झाड़ियों में छिपे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें चार जवान मामूली रूप से घायल हो गए.'
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस ट्रक में आग लगाई गई वह टोकापाल स्थित कम्पनी जया कंस्ट्रक्शन का था. उसमें सड़क निर्माण में काम आने वाला धातु लदा हुआ था. ट्रक बीजापुर जिले के भैरमगढ़ को जा रहा था. घायलों की पहचान ललित नेताम, पोशान भुआर्या, त्रिलोचन कश्यप और राजेंद्र प्रसाद के रूप में की गई. घटनास्थल से एक शक्तिशाली बम भी बरामद हुआ, जिसमें नक्सली विस्फोट करने वाले थे.