छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए हैं. सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल अभियान) राम निवास ने कहा कि यह घटना सुबह आठ बजे उस समय घटी, जब जवानों के लिए खाद्य सामग्री ले जा रहे टाटा 407 वाहन जिले के बासगुडा इलाके में विस्फोट की चपेट में आ गया. बासगुडा राजधानी रायपुर से लगभग 520 किलोमीटर पर है. निवास ने कहा कि ये जवान सीआरपीएफ के नक्सल निरोधी कोब्रा बटालियन से सम्बद्ध थे
इसके पहले सोमवार को भी नक्सलियों ने राज्य के बस्तर क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग रोधी वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और पांच अन्य घायल हो गए थे.