छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाने के अंतर्गत ग्राम कनघुरा क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. घने जंगल का लाभ उठाते हुए नक्सली भाग गए. मौके से भारी मात्रा में विस्फोक बरामद हुए.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस गोदिया के संयुक्त ऑपरेशन में तलाशी के दौरान पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग की गयी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी 60-70 राउंड फायरिंग की. घने जंगल का लाभ उठाते हुए नक्सली भाग गये. नक्सलियों की संख्या 25-30 थी.