scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेलीपैड की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सली हमले में एक जवान शहीद होने की घटना के बाद सभी हैलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेलीपैड की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सली हमले में एक जवान शहीद होने की घटना के बाद सभी हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि सुकमा जिले के गोरखा गांव स्थित हेलीपैड में बुधवार को नक्सली हमले में एक जवान की मौत की घटना के बाद क्षेत्र के सभी हेलीपैड की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

रामनिवास ने बताया कि बुधवार को नक्सलियों ने गोरखा गांव स्थित हेलीपैड की सुरक्षा कर रहे जवानों पर गोलीबारी कर दी थी जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का आरक्षक महादेव शहीद हो गया था तथा दो अन्य पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार और सुरेश घायल हो गए थे. घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में लगभग 60 जगहों पर हैलीपैड की व्यवस्था है. यहां हैलीकाप्टर के माध्यम से नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों के लिए राशन पहुंचाने, घायल जवानों को बाहर निकालने, छुट्टी में जाने वाले जवानों को शहर तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है.

Advertisement

सभी जगहों पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बलों को तैनात किया गया है. बुधवार को जब गोरखा गांव में हेलीकाप्टर उतरना था तब वहां जवानों ने क्षेत्र का मुआयना किया था. इसी दौरान जब जवान हैलीपैड की सुरक्षा कर रहे थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे एक गोली महादेव के सीने में लगी तथा दो अन्य जवानों के पैर तथा कंधे में लगी थी.

Advertisement
Advertisement