छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के नक्सल पीड़ित जिलों में एनसीसी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के नक्सल समस्याग्रस्त जिलों के स्कूल-कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर :एन.सी.सी.: के सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
सिंह शुक्रवार को राजधानी रायपुर में एन.सी.सी. के नई दिल्ली से आए महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्ला से चर्चा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने भल्ला से कहा कि एन.सी.सी. को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा राजस्व संभागों के नक्सल पीड़ित जिलों के साथ-साथ राज्य में गठित नये जिलों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने छत्तीसगढ़ में एन.सी.सी. की प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा रायपुर जिले के लखौली गांव में 33 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने पर इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.
भल्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस अकादमी के लिए केन्द्र सरकार से राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अकादमी में छत्तीसगढ़ की सभी एन.सी.सी. यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्रम बनाकर छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. अकादमी परिसर में परेड मैदान और सभागृह आदि का भी निर्माण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने भल्ला से कहा कि छत्तीसगढ़ में एन.सी.सी. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारक युवाओं को सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता देने के बारे में राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि रमन सिंह ने एन.सी.सी. प्रशिक्षण शिविरों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के दैनिक आहार भत्ते की राशि बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर एन.सी.सी. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.