छत्तीसगढ़ के कांकेड़ जिले में एक संदिग्ध नक्सली को टिफिन बम के साथ पकड़ा गया. उससे पूछताछ में नक्सलियों की ओर से एक थाने पर हमले की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है.
कांकेड़ के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने बताया कि पंदेर राचला नामक नक्सली को कोइलीबेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंगी गांव के जंगलों से पकड़ा गया. उसके पास एक ‘टिफिन बम’ भी मिला है.
भगत ने कहा, ‘वह एक खूंखार नक्सली है और उस पर पांच हजार रुपये का ईनाम था. इससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने कोइलीबाड़ा थाने पर हमले की योजना बनाई थी. वह थाने की रेकी करने के लिए निकला था.’
उन्होंने कहा, ‘पूछताछ में इस नक्सली ने दावा किया कि नक्सलियों के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं. उससे पूछताछ में अभी कुछ और बातें सामने आने की संभावना है.’