छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चलती बस में नशे की हालत में शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करने के आरोप में एक प्रधान आरक्षक समेत दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद छाबड़ा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक फिरोज अली और आरक्षक जीवन श्रीवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
छाबड़ा ने बताया कि गुरुवार की शाम घरघोड़ा से रायगढ़ आ रही निजी बस में प्रधान आरक्षक फिरोज अली समेत चार पुलिसकर्मी दो बंदियों को घरघोड़ा के स्थानीय अदालत में पेश कर जिला जेल वापस लौट रहे थे. इस दौरान गेरवानी गांव से 8 शिक्षिकाएं भी रायगढ़ आने के लिए बस में सवार हुईं. बस जब आगे बढ़ी तब शराब के नशे में धुत्त पुलिस कर्मियों ने शिक्षिकाओं से छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान दो आरक्षक रास्ते में ही उतर गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ पहुंचने के बाद महिलाओं ने सह यात्रियों और अपने परिजनों के सहयोग से दोनों आरक्षकों को रोके रखा और लिखित शिकायत लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.