scorecardresearch
 

Chhattisgarh: पुलिस ने चाकूबाज बदमाशों का सिर मुंडवाकर पूरे शहर में घुमाया, पुलिस हमारा बाप है का नारा भी लगवाया

दुर्ग जिले में पुलिस ने दो चाकूबाज बदमाशों का सिर मुंडवा कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया. पुलिस ने बताया कि गणेश पंडाल के पास युसूफ खान और संजु यादव शराब पी रहे थे. इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले हर्ष ताम्रकार ने गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना किया था. इस बात से नाराज होकर इन्होंने उस पर जानलेवा हमला किया था.

Advertisement
X
चाकूबाज बदमाशों को सिर मुंडवाकर घुमाया
चाकूबाज बदमाशों को सिर मुंडवाकर घुमाया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने दो चाकूबाज बदमाशों का सिर मुंडवा कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया. इस दौरान दोनों बदमाशों ने अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है का नारा भी लगाया. ये बदमाश 15 सितंबर को गणेश पंडाल में शराब पी रहे थे. तभी एक युवक ने इन्हें पीने से रोका तो दोनों बदमाशों ने उस पर कटर से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. आरोपियों की पहचान युसूफ खान और संजू यादव के तौर पर हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि राम नगर में बघवा मंदिर परदेशी चौक के गणेश पंडाल के पास युसूफ खान और संजु यादव शराब पी रहे थे. इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले हर्ष ताम्रकार ने गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना किया था. इस बात से नाराज होकर आरोपी यूसुफ और संजू देख लेने की धमकी दी थी. थोड़ी देर बाद युसूफ और संजू अपने कुछ साथियों के साथ गणेश पूजा पंडाल के पास पहुंचे और हर्ष के साथ गाली गलौच करने लगे. 

चाकू बाज बदमाशों का सिर मुंडवाकर घुमाया

जब हर्ष ने दोनों को गाली-गलौच करने से मना किया तो उन्होंने जब से कटर निकाल कर उस पर हमला बोल दिया. इस घटना में हर्ष के चेहरे, सीने, हाथ और पेट के पास चोंट आईं. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Advertisement

युवक को कटर से वार कर किया था घायल

वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि चाकू बाजी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. गणेश पंडाल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर आरोपियों की पहचान हुई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को मोबाइल लोकेशन की मदद से जगदलपुर से गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement