scorecardresearch
 

Love ट्रायंगल में मर्डर... युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को मरते दम तक लाठी-डंडों से मारा

Murder in Love Affairs: यह पूरा हत्याकांड लव ट्रायंगल का है. यहां रहने वाली एक लड़की का चेतन साहू नाम के युवक के अफेयर चल रहा था. चेतन और लड़की दोनों की माताएं पुलिस विभाग में हैं. 

Advertisement
X
दुर्ग में युवक की हत्या. (मृतक का फाइल फोटो)
दुर्ग में युवक की हत्या. (मृतक का फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव ट्रायंगल के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को लाठी-डंडों से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अब लड़की सहित 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में यह घटना हुई है. फिलहाल घटना की जांच जारी है. यह पूरा हत्याकांड लव ट्रायंगल का है. यहां रहने वाली एक लड़की का चेतन साहू नाम के युवक के अफेयर चल रहा था. चेतन और लड़की दोनों की माताएं पुलिस विभाग में हैं. 

कुछ दिन पहले लड़की की मां का सरगुजा ट्रांसफर हो गया. लड़की भी सरगुजा चली गई. वहां सरगुजा में रहने वाले लुकेश साहू के प्रति आकर्षित हो गई. इस बीच दुर्ग से चेतन भी लगातार युवती को फोन करता था, जिससे वह परेशान हो गई थी.

पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को युवती अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. चेतन को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका दुर्ग आई है, तो उसने मिलने के लिए कहा. युवती ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और परेशान करने लगा. 

Advertisement

दुर्ग वाले प्रेमी चेतन की बात युवती ने अपने सरगुजा वाले प्रेमी लुकेश साहू को बताई. इसके बाद लुकेश ने युवती को कहा कि चेतन को मिलने के लिए बलाओ. लुकेश बताए अनुसार युवती ने चेतन को सिविल लाइन क्षेत्र में अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाया.

पुलिस के अनुसार, रविवार रात 9:30 बजे के आसपास चेतन युवती से मिलने पहुंचा. इससे पहले ही लुकेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहले से मौजूद था. चेतन के पहुंचने के बाद युवती को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि लुकेश ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडे से चेतन की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इतना मारा कि चेतन की मौके पर ही मौत हो गई.
 
घटना की सूचना के बाद पद्मनाभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही बड़े अधिकारी भी पहुंच गए. रात में ही चेतन के शव को मोर्चुरी भेजा गया. वहीं, पुलिस ने रात में ही पांच संदेहियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवती को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement