scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की वॉटरफॉल में डूबने से मौत, 16 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मृतक के परिजनों ने बताया कि तुषार साहू स्कॉर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे. ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वॉटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगा. दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया.

Advertisement
X
वॉटरफॉल में डूबने से 21 साल के युवक की मौत
वॉटरफॉल में डूबने से 21 साल के युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जहां रानीदहरा जलप्रपात में नहाने गए एक 21 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. मृतक डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है.

Advertisement

एसडीआरएफ और पुलिस ने शव  को कड़ी मशक्कत  के बाद निकाला. बताया जा रहा है कि तुषार साहू 6 दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी घूमने के बाद गया था. वहां से वो  जलप्रपात घूमने चला गया. यहां नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने पानी में डूब गया. 

वॉटरफॉल में डूबने से 21 साल के युवक की मौत 

मृतक के परिजनों ने बताया कि तुषार साहू स्कॉर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे. ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगा. दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया, दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे. 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद उनके शव को दुर्ग एसडीआरएफ ने खोज निकाला  है.

Advertisement

मृतक डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ अरुण साव का भांजा था

बता दें, रानीदहरा जलप्रपात में लगभग 80 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है. यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश से सैलानी आते हैं. इसके बाद भी यहां जिला प्रशासन और वन विभाग के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इसी के चलते पिछले वर्ष तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. फिर भी यहां सुरक्षा के लिहाज से कभी कुछ नहीं किया गया.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement