एनएच- 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य सड़क पर छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा गांव के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह हादसा उस समय हुआ जब रूदवा पंचायत भवन के सामने डालटनगंज की तरफ से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक (सीजी 04पीसी 6100) ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही सुनील की बाइक (जेएच 03एआई 5056) को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार, सुनील अपने भतीजे का इलाज कराकर छतरपुर से रूदवा लौट रहा था.
सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
ग्रामीणों की मदद से उन्हें छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से दादी पोते की मौत हुई. सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात करीब 5 घंटे तक बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हो सका.