छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि झारखंड से आ रही यात्री बस से हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कि गया है. पुलिस साइबर सेल में आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सूरजपुर जिले में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया था. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. फिर भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और उन्हें बीच सड़क दौड़ाया.
ये भी पढ़ें- Surajpur: भीड़ ने बीच सड़क पर SDM को दौड़ाया, हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या से तनाव
बताया जा रहा थी कि घटना की शुरुआत सोमवार रात को हुई, जब आरोपी शहर की चौपाटी में था और वहां उसने एक पुलिस कांस्टेबल से झड़प की. इसके बाद आरोपी कुलदीप साहू होटल में रखे तेल से भरे कड़ाही को पुलिस के उपर उड़ेल दिया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग गया.
घर में घुसकर पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या
भागने के दौरान उसने हेड कांस्टेबल को कार से कुचलने की भी कोशिश की. लेकिन हेड कांस्टेबल तालिब शेख किसी तरह बचने में सफल रहा. जब हेड कांस्टेबल तालिब शेख आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर रहा था और थाने में एक टीम का गठन किया जा रहा था तब आरोपी ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.