scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पर लगाया हमले का आरोप, बोले- वे मेरी हत्या करा सकते हैं

रामानुजगंज सीट से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने शनिवार को हुए उनके काफिले पर हमले के लिए टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं बृहस्पति सिंह ने कहा कि सिंहदेव महाराजा हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं, मेरी हत्या भी करा सकते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर शनिवार को हुआ था हमला
  • विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए हमले के आरोप

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Congress MLA Brihaspati Singh) ने रविवार को अपनी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T S Singh Deo) पर जमकर निशाना साधा. रामानुजगंज सीट से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने शनिवार को हुए उनके काफिले पर हमले के लिए टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं बृहस्पति सिंह ने कहा कि सिंहदेव महाराजा हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं, मेरी हत्या भी करा सकते हैं. 

Advertisement

बृहस्पति सिंह ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm Bhupesh baghel) की तारीफ की थी, यह सिंहदेव को पसंद नहीं आई. इसलिए मेरे काफिले पर हमला कराया गया. 

'शनिवार रात को कराया गया हमला'
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा, मैंने पहले बयान दिया था कि भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं और 20-25 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. यह सिंहदेव और उनके परिवार को पसंद नहीं आया और उन्होंने शनिवार को मेरे ऊपर हमले का आदेश दिया. 

2.5-2.5 साल सीएम रह सकते हैं दोनों नेता
बता दें कि 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में बारी बारी से सीएम पद देने की बात कही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच ढाई-ढाई साल सीएम पद पर रहने के फार्मूले के आधार पर सहमति बनी थी।

Advertisement

सिंहदेव ने दिया जवाब
इन आरोपों पर सिंहदेव ने कहा, कभी कभी लोग भावनाओं में आकर ज्यादा बोल जाते हैं. जबकि समस्याओं को आमने सामने की बातचीत में सुलझाया जा सकता है. सरगुजा से विधायक सिंहदेव ने कहा, क्षेत्र और राज्य के लोग उनके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि उनकी छवि सार्वजनिक है. ऐसे में वे इस मुद्दे पर और कुछ नहीं कहना चाहते. 

बृहस्पत सिंह के घर पहुंचे 20 से ज्यादा विधायक
बृहस्पत सिंह के आरोप राज्य में एक नया संकट पैदा कर सकते हैं. आदिवासी नेता सिंह के घर रविवार को 20 से ज्यादा कांग्रेस विधायक मिलने पहुंचे. इस दौरान बृहस्पत सिंह ने कहा, वे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाएंगे. साथ ही उन्होंने इस मामले को ऊपर तक ले जाने की बात कही. 

उन्होंने कहा, जो विधायक और मंत्री इस गुंडागर्दी में शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मैं इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी शिकायत करूंगा. 

बृहस्पत सिंह के साथ क्या हुआ?
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अफसर ने बताया कि शनिवार शाम को विधायक बृहस्पत सिंह का काफिला अंबिकापुर में सर्किट हाउस की ओर जा रहा था. जैसे ही काफिला बंगाली चौक पहुंचा, तीन आरोपी एसयूवी से काफिले के बराबर से चलने लगे और कथित तौर पर ड्राइवर को गाली देने लगे. 

Advertisement

पुलिस अफसर के मुताबिक, जब बृहस्पत सिंह का वाहन वहां से निकल गया तो दूसरी गाड़ी में बैठे, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर ने आरोपियों की गालीगलौज को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने विधायक के काफिले के वाहन के शीशे को तोड़ दिया. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने सचिन सिंहदेव, धन्नो उराओ और संदीप रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच जारी है.

(रिपोर्ट- महेंद्र नामदेव और एजेंसी के इनपुट से)

 
 

Advertisement
Advertisement