scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुगंधित चावल से लगेगा भगवान का भोग, रामलला की ननिहाल से अयोध्या भेजे 3000 टन चावल

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच रामलला की ननिहाल से अयोध्या 3000 हजार टन चावल भेजे हैं. बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसी चावल से भोग लगाया जाएगा.

Advertisement
X
प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुगंधित चावल से लगेगा भगवान राम का भोग.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुगंधित चावल से लगेगा भगवान राम का भोग.

अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. दूसरी ओर रामलला की मूर्ति के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में कोई घी, चीनी तो कोई सब्जी अपने आराध्य को अर्पण कर रहे हैं, मगर सबसे खास सौगात रामलला की ननिहाल से आई है. भगवान की ननिहाल से 3000 टन सुगंधित चावल भेजा गया है, जिससे प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का भोग लगेगा.  

Advertisement

इस चावल का लगेगा भोग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूजा अर्चना के बाद चावल को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को भेज दिए है. 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसी चावल से भोग लगाया जाएगा. इसके अलावा भगवान राम की ससुराल जनकपुर से भी कई सामग्रियां राम मंदिर को भेजी गई है और अन्य सामग्रियों के लेकर एक दल भी 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा.

वहीं, केंद्रीय भंडार गृह के प्रभारी दिवाकर त्रिपाठी ने बताया, वैसे तो सारे देश से जो भी विभिन्न प्रकार के सामान वो आ रहे है. आज जो आया है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के ननिहाल से यह चावल आया है. यह चावल जिससे राम लाल को भोग प्रसाद लगेगा और पूरे आस्था से छत्तीसगढ़ निवासियों ने अपने गांव से अपनी जो श्रद्धा प्रकट किया है. यह भोग लगने के लिए जो चावल भेजा है वो बहुत ही विशिष्ट प्रकार का चावल है. जैसा की छत्तीसगढ़ में विशिष्ट प्रकार के सुगंधित चावल है और बस श्रद्धा से जो लोगों ने भेजा है.

Advertisement

'ससुराल से भी आई साम्रगी'

यह चावल मुख्यमंत्री ने पूरे विधिवत पूजा पाठ के बाद यहां भेजा है. जो ट्रक चावल लेकर यहां आने वाले हैं. इसी तरह रामलला की ससुराल से भी कई सामग्रियां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेजी गई है और 5 जनवरी को जनकपुर से एक दल अन्य सामग्रियां लेकर भी अयोध्या पहुंचने वाला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement