वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है. अजय सिंह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी है, जबकि निवर्तमान चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड रेरा के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने अपने रिटायरमेंट के चार माह पहले मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा दिया है.
राज्य की रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के वे पहले अध्यक्ष होंगे. उनका कार्यकाल जॉइन करने की तिथि से पांच साल की अवधि तक होगा. छत्तीसगढ़ सचिवालय में आयोजित एक सादे समारोह में अजय सिंह ने राज्य के नौवें बतौर चीफ सेक्रेटरी पदभार ग्रहण किया.
इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार की इस वर्ष की पहली कैबिनेट मीटिंग थी, लिहाजा तमाम मंत्री और अफसरों के साथ अजय सिंह वन टू वन मिले. अफसरों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
अजय सिंह मूलतः छत्तीसगढ़ के ही निवासी है. वे फरवरी 2020 तक छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव रहेंगे. वे संयुक्त मध्यप्रदेश में सीधी, सीहोर और जबलपुर के कलेक्टर के अलावा भोपाल में अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. 1983 में कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में एम.टेक और 1995-96 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में यूनाइटेड किंगडम से अर्थशास्त्र में एम्.ऐ किया.
बताया जाता है कि अविभाजित मध्यप्रदेश में 1976 में वे हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के टॉपर रहे हैं. बिलासपुर से सटे मुंगेली जिले के पथरिया विकास खंड के बेलखुरी गांव के रहने वाले अजय सिंह के चीफ सेक्रेटरी बनने से उनके गांव के लोग बेहद खुश हैं.
उधर विवेक ढांड तीन साल ग्यारह माह तक राज्य के चीफ सेक्रेटरी रहे. वे भी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा रायपुर में हुई. बतौर चीफ सेक्रेटरीप्रशासनिक सुधार कार्यों को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया.