scorecardresearch
 

खेल-खेल में 3 साल की बच्ची पी गई शराब, कुछ देर बाद तोड़ दिया दम

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 साल की मासूम बच्ची घर में रखी शराब खेल-खेल में पी गई. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
शराब पीने से बच्ची की मौत (सोर्स - Meta AI)
शराब पीने से बच्ची की मौत (सोर्स - Meta AI)

बलरामपुर जिले से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है. यहां तीन साल की मासूम बच्ची खेल-खेल में घर में रखी शराब पी गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं यह घटना कई तरह के सवाल खड़ी करती है. घटना जिले के त्रिकुंडा गांव की है.

Advertisement

त्रिकुंडा गांव में एक घर में तीन साल की बच्ची अचानक से खेलते-खेलते बेहोश हो गई. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया.   बच्ची की मां सावित्री ने बताया कि सोमवार को वह घर का कामकाज कर रही थी. वहीं में बेटी सरिता खेल रही थी. 

 मां ने बताया कि खेलते-खेलते सरिता दादी के कमरे में चली गई. थोड़ी देर के बाद वह उस कमरे से लड़खड़ाती हुई मेरे पास आई और बेहोश हो गई. मां ने जब बच्ची को उठाया तो उसके मुंह से महुआ शराब की गंध आ रही थी. महिला ने जब अपनी सास के कमरे में जाकर देखा तो वहां कांच की बोतल और ग्लास में महुआ शराब मिला. 

Advertisement

मां ने कहा कि तब पता चला कि उनकी बेटी सरिता ने खेल-खेल में गलती से शराब पी ली. इसके बाद परिजन मासूम को लेकर निजी वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया.  यहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement