छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक कार ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. बता दें, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता धीरज सिंहदेव के परिवार पर मंगलवार की रात एक बड़ी त्रासदी हुई. उनका 6 वर्षीय बेटे स्वतंत्र सिंहदेव उर्फ शुभ की वसुंधरा विहार कॉलोनी, गोधनपुर में एक कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
धीरज सिंहदेव अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपनी बहन और जीजा के घर घूमने आए थे. रात करीब 10 बजे, जब वो घर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनका बेटा घर के बाहर खेलते वक्त एक कार की चपेट में आ गया. कार बच्चे के पेट पर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. कार सवार बच्चे को कुचलकर फरार हो गया.
6 साल के मासूम बच्चे को कार ने कुचला
परिजन तुरंत उसे संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान, बुधवार सुबह 7 बजे स्वतंत्र सिंहदेव की मौत हो गई. घटना के बाद कॉलोनी के लोगों और भाजपा नेता के जीजा अभिषेक सिंह ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इसके बाद उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.