छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में संचालित स्पा सेंटरों पर अनैतिक गतिविधि की शिकायत पर पुलिस ने निगम और श्रम विभाग की संयुक्त टीम के साथ दबिश दी. इस दौरान दस्तावेज नहीं होने पर स्पा सेंटर को सील कर दिया गया. पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके पर युवतियां कुछ युवकों की मालिश करती मिलीं. छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई.
सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि अंबिकापुर में पूर्व में भी ऐसी कारवाई की जा चुकी है. इस बार रिंग रोड पर संचालित स्पा सेंटर में दबिश दी गई. इस दौरान स्पा सेंटर में युवतियां युवकों का मसाज कर रही थीं. इस सेंटर से 4 युवतियां और कुछ युवकों को पकड़ा गया है.
संचालक से स्पा सेंटर के संबंध में दस्तावेज मांगा गया है, तब तक के लिए सेंटर को सील कर दिया गया है. बता दें कि शहर में अवैध रूप से कई स्पा सेंटर चल रहे हैं. नागरिकों ने ऐसे अधिकांश सेंटरों पर देह व्यापार की शिकायत की थी. इसके आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटरों में कार्रवाई की है.
मामले को लेकर क्या बोले सीएसपी?
सीएसपी समृतिक राजनाला ने कहा कि पूर्व में शिकायत मिली थी कि शहर के कुछ स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है. इसके बाद संचालकों से दस्तावेज मांग गए, लेकिन दस्तावेज पेश नहीं किए गए. इसके बाद श्रम विभाग के साथ जाकर कार्रवाई की. मौके पर अनैतिक गतिविधियां मिली हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है, संचालक अभी फरार है.