scorecardresearch
 

फोटो खींच रहे शख्स पर हाथी ने उतारा गुस्सा

छत्तीसगढ़ के अमेठीघाट में 13 हाथियों के झुंड को देख पेड़ के पास छिपकर फोटो लेने की कोशिश फोटोग्राफर आशीष जायसवाल को काफी महंगी पड़ी. एक हाथी ने सूंड़ से उठाकर उन्हें ऐसा पटका कि उनके हाथ में फैक्चर हो गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ के अमेठीघाट में 13 हाथियों के झुंड को देख पेड़ के पास छिपकर फोटो लेने की कोशिश फोटोग्राफर आशीष जायसवाल को काफी महंगी पड़ी. एक हाथी ने सूंड़ से उठाकर उन्हें ऐसा पटका कि उनके हाथ में फैक्चर हो गया. आाशीष की कमर, पैर, टांग और पीठ में भी चोटें आई हैं.

Advertisement

कसडोल के आशीष जायसवाल अपने कुछ साथियों के साथ शहर से 16 किलोमीटर दूर अमेठीघाट गए थे. उन्हें पता चला था कि जंगली हाथियों का दल वहां डेरा डाले हुए है. वन विभाग ने पहले ही उस क्षेत्र में जाने से लोगों को मना किया था, पर उन्होंने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया.

आशीष और उसके साथियों का दल दोपहर 1 बजे हाथियों को देखने पहुंचा. 13 हाथियों के दल को देखकर आशीष ने पेड़ के पीछे से छुपकर हाथियों की फोटो लेने की कोशिश की. एक हाथी ने उन्हें दौड़ा दिया. कुछ दूर भागने के बाद वह गिर पड़े और हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया और चला गया.

आशीष के दोस्तों ने उसे बलौदाबाजार अस्पाताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई गई है. आशीष उस घटना को याद कर सिहर उठते हैं.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement