छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर का दंतेवाड़ा इलाका एशिया का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बन रहा है. यहां पांच हजार बच्चों को बुनियादी शिक्षा के अलावा प्रतियोगिता परीक्षा व जॉब ऑरिएंटेड ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को रायपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में रोटरी कास्मो द्वारा निर्मित डीपी वार्ड का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि एजुकेशन हब का प्रथम चरण शुरू हो गया है. यहां केवल उच्च शिक्षा ही नहीं बल्कि स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके अथवा फेल होने वाले नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1200 से 1400 बच्चों को छह माह की जॉब ऑरिएंटेड ट्रेनिंग दी जा रही है. रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, जगदलपुर, राजनांदगांव, बीजापुर व सुकमा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है.
रायपुर स्थित प्रयास संस्था के 151 बच्चों ने पिछले साल अखिल भारतीय स्तर की आईआईटी, एआईईईई व एनआईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आवास मंत्री राजेश मूणत, डीएमई डॉ. सुबीर मुखर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे.