छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने एक लाख का इनामी DKMS कमांडर को गिरफ्तर किया है. नक्सली के कब्जे से पम्पलेट बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि नक्सली के खिलाफ थाना तोंगपाल में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही नक्सली को कोर्ट में पेश की गई. इसके बाद माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसको लेकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दौरान 227 वाहिनी सीआरपीएफ के जवान सूचना पर सर्चिंग के लिए प्रतापगिरी, जैमेर और आसपास के क्षेत्र के लिए रवाना हुए. अभियान के दौरान ग्राम जैमेर में निर्माणाधीन पुल के पास हाथ में कागज लिए एक संदिग्ध शख्स पुलिस को देख भागने लगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : सुकमा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई हमलों में था शामिल
'शासन-प्रशासन के विरोध में लगाता है नक्सली पम्पलेट'
इसके बाद सीआरपीएफ के जवान ने घेराबंदी कर शख्स को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हड़मा मरकाम उर्फ चिटल और प्रतापगिरी लिमुड़ी पारा जिला का रहने वाला बताया. ये भी बताया कि वह कटेकल्याण एरिया कमेटी डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर काम करता है. वह नक्सली नेताओं के कहने पर शासन-प्रशासन के विरोध में सड़क पर नक्सली पम्पलेट लगाता है और पुलिस गश्त पार्टी की रेकी करता है.
मामले में डीएसपी ने कही ये बात
सुकमा के डीएसपी उत्तम प्रताप ने बताया कि तोंगपाल डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान इलाके में सर्चिंग के दौरान एक लाख के इनामी हड़मा मरकाम DKMS कमांडर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. DKMS कमांडर इलाके में सक्रिय था. पुलिस पर हमला, लूटपाट समेत कई मामले में DKMS कमांडर आरोपी है.