scorecardresearch
 

हर तरफ मची है लूट: योग गुरु बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर तरफ लूट मची हुई है, छत्तीसगढ़ का हीरा लूटा जा रहा है. पहले भी गद्दारों ने देश को जमकर लूटा और आज भी लूटपाट चल रही है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर तरफ लूट मची हुई है, छत्तीसगढ़ का हीरा लूटा जा रहा है. पहले भी गद्दारों ने देश को जमकर लूटा और आज भी लूटपाट चल रही है. तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे बाबा रामदेव ने रायपुर से जगदलपुर जाते समय धमतरी में एक महती सभा को संबोधित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यहां का हीरा लूटा जा रहा है, एक तरफ देश को लूटने वाले हैं, तो दूसरी तरफ देशभक्त और राष्ट्र हितैषी. उन्होंने कहा, 'आज देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है. अखंड भारत को हमारी आंखों के सामने तीन टुकड़ों में बांट दिया गया. भारत को पाकिस्तान, बर्मा और बांग्लादेश के रूप में विभाजित कर एक तरह से सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश को गद्दारों ने जमकर लूटा और आज भी लूटपाट चल रही है.'

बाबा रामदेव ने कहा कि चीन, भारत के पचास टुकड़े करने की गलत नीयत रखता है और अमेरिका इसे गुलाम बनाने की. वालमार्ट कंपनी इसी दिशा में काम कर रही है. सैकड़ों-करोड़ों रुपये हिंदुस्तान के गद्दारों को घूस में देकर उसने घुसपैठ की है. गद्दारों की यह प्रवृत्ति देश को खोखला करेगी और पतन की ओर ले जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि साजिशें और गहरी हैं. जिस समय विदेशी कंपनी मिर्च-मसाला का व्यापार करने देश में आई थी, उस समय हमारी आबादी 30 करोड़ थी और मात्र 50 हजार सैनिकों के दम पर उन्होंने हम पर वर्षों राज किया. 1857 की क्रांति में ही हमें सफलता मिल गई होती, अगर देश के ही कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती.

उन्होंने कहा, 'हम हाथ पर हाथ धरे बैठै रहे, तो इस देश को फिर से विदेशी गुलामी की ओर बढ़ने से नहीं रोक सकते. देश का कालाधन विदेशों में जमा है और हम लाचारी का जीवन जीने को मजबूर हैं.'

योगगुरु ने भ्रष्टाचार पर बरसते हुए कहा कि आजकल घोटाले भी लाखों में नहीं, हजारों करोड़ों में हो रहे हैं. आयरन, बाक्साइड, डायमंड, तेल, गैस के रूप में 20 हजार लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. आपके देवभोग में भी हीरा है, जिसे लूटा जा रहा है. उन्होंने शराब और नोट के बदले वोट देने की प्रवृत्ति से बचने की अपील करते हुए कहा कि मिशन 2013-14 में ऐसी सरकार चुनें, जो देश को लुटने से बचा सके.

Advertisement
Advertisement